पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

आम आदमी क्लीनिक:श्री आनंदपुर साहिब में 27 जनवरी को खोले जाएंगे पांच आम आदमी क्लीनिक

नंगल सिटी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • नंगल, भलाण, ढेर, सैहजोवाल और कीरतपुर साहिब में खोले जाएंगे

लोगाें को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उदेश्य से राज्य में और आम आदमी क्लीनिक खोले जा रहे हैं । इसी कड़ी में आंनदपुर साहिब में पांच नए आम आदमी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। इनमें नंगल, भलाण, ढेर, सैहजोवाल और कीरतपुर साहिब के नाम शामिल हैं।

इन सभी की लोकार्पण 27 जनवरी को होगा। इन दिनाें यहां खुलने वाले आम आदमी क्लीनिकों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आनंदपुर साहिब में रहने वाले केहर सिंह ने कहा कि इन क्लीनिकाें के खुलने से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इधर-उधर नही भटकना पड़ेगा। वहीं, आम आदमी पार्टी के डॉ.संजीव गौतम ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक खुलने से लोगाें की परेशानियां हल हाेंगी।

खबरें और भी हैं...