पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

चौथा अंक रिलीज:शिक्षा मंत्री बैंस ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में होनहार विद्यार्थी किए सम्मानित

नंगल सिटी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • सरकारी स्कूल खेड़ा कलमोट मैगजीन रूप खेड़ा का चौथा अंक रिलीज

नंगल के नजदीकी गावं खेड़ा कलमोट के सरकारी सीसे स्मार्ट स्कूल खेड़ा कलमोट का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी सीसे प्रेम मित्तल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम कृषि वैज्ञानिक जेएस कंवर को समर्पित था। इस दौरान स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में स्थान ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र में होने के कारण इस स्कूल में काफी कुछ करने की गुंजाइश है और इसी कारण आने वाले सेशन में इस स्कूल में मेडिकल व नान मेडिकल की क्लासें भी शुरू करने जा रहे है।

इसके अलावा नंगल के सीसे स्कूल(लड़कों) व कीरतपुर साहिब के सरकारी सीसे स्कूल को स्कूल ऑफ एमीनेंस बनाने जा रहे है। जबकि नंगल के ही सरकारी सी.स्मार्ट स्कूल (कन्या) में एक करोड़ रुपए खर्च करने व सरकारी सीसे स्कूल (कन्या) श्री आनंदपुर साहिब में एक ऑडिटोरियम बनाने जा रहे है। इस मौके पर मैगजीन रूप खेड़ा का चौथा अंक भी मुख्य अतिथि के द्वारा रिलीज किया गया। इस अवसर पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल खेड़ा के गुरविंदर सिंह, अनिल शर्मा कानपुर खुई , सुधीर राणा बीनेवाल ,अरविंदर सिंह भल्लान स्कूल के अध्यापकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रेम धीमान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। इस मौके पर जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन हरमिंदर सिंह ढाहे, ट्रक यूनियन नंगल के अध्यक्ष रोहित कालिया, कमिकर सिंह ढ़ाडी, दीपक सोनी, बचित्र सिंह, शेर सिंह शेरू, दलजीत काका, नितिन शर्मा, राहुल सोनी आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...