पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मांगपत्र दिया:एफसीआई में घोटाले की जांच के लिए डीसी को दिया मांगपत्र, इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए

रोपड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • इस घोटाले में किसे अकाली नेता का नाम सामने आ रहा है और राजनीतिक नेताओं की मिलीभगत

भारतीय किसान यूनियन खोसा की जिला रोपड़ इकाई ने पंजाब सरकार के नाम डीसी रोपड़ को मांगपत्र दिया तथा मांग की गई कि एफसीआई में हुए घोटाले की जांच करवाई जाए तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यूनियन के जिलाध्यक्ष कुलविंदर सिंह पंजोला ने कहा कि इस घोटाले में किसे अकाली नेता का नाम सामने आ रहा है और राजनीतिक नेताओं की मिलीभगत है।

इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए। इस मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष कुलविंदर सिंह पंजोला ने कहा कि यदि इस मामले की जांच नहीं करवाई गई तो यूनियन की तरफ से सरकार के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान महासचिव रविंदर सिंह चैड़ियां, जिला खजानची कुलविंदर सिंह भागोमाजरा, जिला प्रैस सचिव भुपिंदर सिंह डेकवाला, इकाई अध्यक्ष मोहन सिंह ठोणकी, प्यारा सिंह बड़ी, प्रेम सिंह बड़ी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...