पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

शानदार प्रदर्शन:खालसा स्कूल रोपड़ के बच्चों ने मुकाबलों में किया शानदार प्रदर्शन, पहले पांच स्थान प्राप्त किए

रोपड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • जूनियर मुकाबले में प्रभजोत सिंह ने तीसरा स्थान लिया। दुमाला सजाने में गुरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान लिया

दशमेश यूथ क्लब तथा गतका एसोसिएशन रोपड़ द्वारा गुरुद्वारा गुरुगढ़ साहिब सदाबरत में दस्तारबंदी मुकाबले करवाए। खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोपड़ के बच्चों ने भाग लिया। सीनियर ग्रुप के मुकाबले में खालसा स्कूल के बच्चों ने पहले पांच स्थान प्राप्त किए, जिसमें सुखबीर सिंह ने पहला स्थान, गगनदीप सिंह ने दूसरा, दिलप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान लिया।

जूनियर मुकाबले में प्रभजोत सिंह ने तीसरा स्थान लिया। दुमाला सजाने में गुरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान लिया। इसी तरह गुरु तेग बहादर खालसा कॉलेज में अंतर स्कूल मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में भी खालसा स्कूल रोपड़ तथा खालसा माडल स्कूल के बच्चों ने स्थान लिए। लेख रचना मुकाबले में अमनजोत सिंह व अविनाश ने पहला स्थान लिया। हेमा व तमन्ना ने सीनियर विंग में तीसरा स्थान लिया। शब्द गायन में जसरीत कौर व साथियों ने तीसरा स्थान लिया। लोक गीत मुकाबले में गगनप्रीत सिंह ने दूसरा स्थान लिया। दस्ताबंदी में रुपिंदर सिंह ने तीसरा स्थान,सलोगन लिखन मुकाबले में जीवनजोत कौर व हिमांशी ने पहला स्थान लिया। स्कूल के प्रिंसिपल कुलविंदर सिंह माहल ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर गुरविंदर सिंह, हरप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, मनदीप कौर, प्रया सिंह, सतनाम सिंह मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...