पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जब्ती कार्रवाई:ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर 17 दोपहिया वाहनों के चालान, 5 जब्त

रोपड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • वाहन चलाते समय पूरे कागजात लेकर घर से चलें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें

थाना सिटी पुलिस ने शहर के बेला चौक और रणजीत सिंह बाग के नजदीक नाकाबंदी कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले 17 दोपहिया वाहनों के चालान कर 5 जब्त किए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने बिना कागजात के एक बुलेट और तीन अन्य कंपनियों के मोटरसाइकिलों के साथ ही एक्टिवा को इंपाउंड किया।

जिन लोगों के चालान किए, उनमें से अधिकतर द्वारा सफर करते समय बिना नंबर प्लेट वाला वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल सुनने, अधिक आवाज वाले सायलेंसर तथा अधिक ध्वनि वाले हॉर्न लगाकर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना की गई थी। एसएचओ इंस्पेक्टर पवन कुमार ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय पूरे कागजात लेकर घर से चलें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

खबरें और भी हैं...