पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पीड़ित ने बताया 6 लाख के आभूषण ले गए चोर:शादी समारोह से आभूषण का बैग ले लड़का-लड़की फरार

रोपड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रोपड़ बाईपास मार्ग पर स्थित मैरिज पैलेस में लुधियाना से लड़के की शादी करने पहुंचे परिवारजनों के 10 तोले सोने के आभूषणों को अज्ञात लड़का लड़की चकमा दे ले उड़े। जिसकी कीमत 6 लाख रुपए के करीब बनती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

सिटी पुलिस को शिकायतकर्ता लड़के के चाचा ओमप्रकाश पुत्र जगदीश लाल पुत्र निवासी गुरु अमर दास नगर नजदीक लोधी क्लब लुधियाना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि भतीजे की शादी करने के लिए रोपड़ बाईपास मार्ग पर स्थित डेस्टिनेशन पैलेस में पहुंचे ओर जैसे ही लड़की परिवार के सदस्य पहुंचे ओर विवाह की रस्म अदा करने के लिए पैलेस में आभूषण के बैग को रखकर बाहर ग्राउंड में पहुंचे तो कुछ देर में एक लड़का-लड़की आभूषण के बैग को उठाकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि बैग में करीब 10 तोले सोने के आभूषण थे। सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...