पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंडॉ. केआर आरीया एमडी आरीया अस्पताल महतपुर समाज सेवी अध्यक्ष समता अंदोलन हिमाचल व पंजाब तथा डॉ. जसवीर सिंह प्रिंसिपल गुरु तेग बहादर खालसा कॉलेज श्री आनंदपुर साहिब द्वारा दशमेश मार्शल आर्टस व स्पोर्ट्स अकादमी में मुक्केबाजी खिलाड़ियों के लिए तैयार किए नए कमरे का उद्घाटन किया। इस मौके पर डॉ. केआर आरिया ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम बहुत बढ़िया है तथा बेटियों को खेलों में आगे लाना सराहनीय है।
इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. जसवीर सिंह द्वारा बॉक्सिंग खिलाड़ियों को ट्रैक सूट दिए गए। प्रिंसिपल डॉ. जसवीर सिंह ने बॉक्सिंग कोच गुरजीत कौर को बधाई दी। इस मौके पर अमरजीत सिंह फुटबाल कोच, गुरजीत कौर बाक्सिंग कोच, जगवीर सिंह कोच, राज घई रंगकर्मी व स्टेज सचिव, मास्टर कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह बासोवाल, सुखवीर सिंह जल्ला,राजवीर सिंह घई ,कालीदास सिंह मैनेजर, राणा रणबीर सिंह, जसपाल सिंह रीहल, मनीष फरवाहा सीनियर पत्रकार, निखल टंडन पत्रकार, अंजू बाला, सोनिया शर्मा, राजप्रीत कौर, रवनीत कौर, परी, तेजस राणा, अंजली ,तानिया, मनप्रीत कौर रहील, नैना राणा, भवजीत कौर, मनप्रीत कौर सहोटा, आंचल रीहल, महक आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.