पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Punjab
  • Ropar
  • Bike Riding Youths Looted The Phone From The Food Supply Department Worker In Nangal And Also Took The Keys Of Activa With Them.

फोन लूटा:नंगल में फूड सप्लाई विभाग कर्मी से बाइक सवार युवकों ने लूटा फोन, एक्टिवा की चाबी भी अपने साथ ले गए।

नंगल सिटी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • राजेश ने घर पहुंचते ही अपने गांव के सरपंच विनोद कुमार शर्मा को दी जिन्होंने रात में ही नंगल थाने में इसकी जानकारी दी

बुधवार देर रात गांव ब्रहम्पुर के नजदीक फूड सप्लाई विभाग में काम करने वाले युवक से बाइक सवारों ने मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि वह फूड सप्लाई विभाग में गांव सुरेवाल स्थित मंडी में तैनात है। रात 8:30 बजे वह ड्यूटी खत्म करके अपने एक्टिवा पर गांव दबखेड़ा की तरफ जा रहा था।

इस दौरान तीन युवकों ने एक्टिवा के आगे अपनी बाइक लगा दी और एक ने एक्टिवा की चाबी निकाल ली। उनमें से एक युवक बाइक पर बैठा रहा जबकि अन्य दो ने उन्हें पकड़ लिया और फोन व पैसे मांगने लगे। इस दौरान हाथापाई में एक युवक ने उनका मोबाइल फोन और एक्टिवा के आगे रखी सामान की किट ले ली। इसके बाद युवक वहां से भाग गए और एक्टिवा की चाबी भी अपने साथ ले गए। राजेश ने घर पहुंचते ही अपने गांव के सरपंच विनोद कुमार शर्मा को दी जिन्होंने रात में ही नंगल थाने में इसकी जानकारी दी।

खबरें और भी हैं...