पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसब डिवीजन अस्पताल नंगल में दिव्यांग व्यक्तियों की रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष कैंप लगाया गया। इसमें रोपड़ से आंखों, कानों, दिमाग, हड्डियों, मेडिसन माहिर डॉक्टरों ने मौके पर ही चैकअप करके रजिस्ट्रेशन की। यह कैंप सिविल सर्जन रोपड़ डाॅ.परमिंदर कुमार की अगुवाई में सीनियर मेडिकल अफसर सब डिवीजन अस्पताल नंगल डाॅ.नरेश कुमार की निगरानी में लगाया गया। उन्होंने बताया के सेहत विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों की रजिस्ट्रेशन करके उनकी असमर्थता के अनुसार सर्टीफिकेट जारी किए जाते हैं।
इसके लिए व्यक्तियों को संबंधित माहिर डॉक्टर से चेकअप करवाकर टेस्ट रिपोर्ट ली जाती है। इसी के आधार पर सिविल सर्जन द्वारा सर्टिफिकेट बनाया जाता है, जो उस व्यक्ति के दिव्यांग होने का प्रमाण देता है। इससे दिव्यांग व्यक्ति सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकता है। इसलिए यूडीआईड़ी कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को लगाए गए कैंप में 39 से अधिक दिव्यांग लोगाें की रजिस्ट्रेशन की गई जिनका डॉक्टरों ने मौके पर चेकअप करके रिपोर्ट तैयार की। इस मौके पर डाॅ.चंदर भूषण, डाॅ.अमन कालिया, डाॅ.रमनदीप कौर, महिराज संधू, डाॅ.रणवीर सिंह, पुशपिंदर सिंह, मनदीप चौधरी, गुरसेवक सिंह, जरनैल सिंह आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.