पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसिविल अस्पताल नंगल में दांतों के पखवाड़े का आयोजन सरकार के दिशा-निर्देशों पर हो रहा है। एसएमओ डॉ. नरेश ने बताया कि अस्पताल में मनाए जा रहे पखवाड़े में दांतों की हर बीमारी का उपचार और नए दांत लगाने की सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है।
नंगल के सिविल अस्पताल में सरकार व सिविल सर्जन रूपनगर के दिशा-निर्देशाें और एसएमओ डॉ. नरेश कुमार के नेतृत्व में दांतों का 34 वां पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान दांतों के मरीजों की सभी बीमारियों का उपचार नि:शुल्क किया जा रहा है।
इसके अलावा 15 लोगों के नि:शुल्क दांत लगाए जाएंगे। डॉ.नरेश कुमार व दांतों के डॉक्टर विक्रांत सरोआ ने कहा कि इस दौरान दांतों की आरसीटी और फिलिंग भी अस्पताल में की जा रही है। उन्होंने लोगाें को सरकार की इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अगर बाजार में नए दांत लगवाने हो तो आठ से 10 हजार रुपए खर्च हो जाते हैं। इसी तरह फिलिंग करवाने पर भी निजी अस्पतालों के डॉक्टर ढाई से तीन हजार रुपए वसूल करते हैं। इसलिए लोगाें को चाहिए कि वे इस पखवाड़े का नि:शुल्क लाभ उठाएं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.