पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंरेगुलर करने की मांग को लेकर पीआरटीसी और पनबस के पटियाला डिपो के करीब 450 ड्राइवर-कंडक्टर मंगलवार को अनिश्चितकालीन समय के लिए हड़ताल पर चले गए। ड्राइवर कंडक्टरों के काम छोड़ने से पहले ही दिन पीआरटीसी के कई रूट मिस हो गए। पटियाला से जालंधर, अमृतसर और दिल्ली जैसे अहम रूट शामिल हैं। पूरे दिन हजारों लोग स्टैंड पर बसों का इंतजार करते रहे। पीआरटीसी ने रेगुलर स्टाफ से बसों के कई रूट चालू रखे। बड़ी संख्या में ठेका मुलाजिमों के काम छोड़ने से पब्लिक परेशान दिखी।
लाेगाें ने कहा कि चंडीगढ़ के लिए वैसे आम दिनों में हर 5 मिनट बाद बस सर्विस हाेती है, लेकिन मंगलवार काे 2 घंटे बाद भी बस नहीं मिल रही। प्रधान विक्की ने बताया कि सरकार उनकी यूनियन से लगातार संपर्क में है। सभी मुलाजिम रेगुलर होने की मांग पर अड़े हैं। जब तक सरकार रेगुलर नहीं करती आंदोलन नहीं थमेगा। बता दें पीआरटीसी में 1020 रेगुलर और 800 सीधे ठेके पर रखे कर्मी काम कर रहे हैं। सूबे में 7 हज़ार आउटसोर्स और बाहरी ठेके पर काम कर रहे मुलाजिम हैं। केवल रेगुलर और सीधे ठेके वाले मुलाजिमों ने सर्विस चालू रखी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.