पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंदोस्तों संग कार में शादी से लौट रहे युवक काे रास्ते में आगे-पीछे गाड़ियां लगाकर घेर लिया और तलवार से हमलाकर उसे जख्मी कर दिया। इस मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ थाना घनौर पुलिस ने केस दर्ज किया। पीड़ित परिवार मुताबिक के सियासी दबाव के चलते पुलिस ढीली कार्रवाई कर रही है। सुखजिंदर सिंह ने पुलिस काे शिकायत दी कि 5 दिसंबर को वह दोस्त जगजीत सिंह, अमिन्दर सिंह, जुझार सिंह के साथ कार में सवार होकर लाछडू खुर्द के पास जा रहा था।
वहां आरोपियों ने अपनी गाड़ियां उनकी गाड़ी के आगे पीछे लगाकर उससे और उसके दोस्तों से मारपीट की। आरोपी कर्णवीर ने हवाई फायर किए। कार से तोड़फोड़ की। पुलिस ने करणवीर सिंह, लवली, जसवीर सिंह अंबाला, आमना निवासी ऐरो, हरिंदर सिंह, वरिंदर सिंह, परविंदर सिंह, परमजीत सिंह महदूदा के खिलाफ केस दर्ज किया। हरबंस सिंह ने बताया कि गांव महदूदा में बेटे के दोस्त की शादी थी। वह शादी से लाैट रहा था। गाड़ी में गांव का ही एक नौजवान था। अाराेपियाें ने बेटे की दोनों बाजू, पीठ और कमर पर तेजधार हथियार से हमला किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.