पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बिल्डिंग ब्रांच की मीटिंग:निगम कमिश्नर अब हर मंगलवार लेंगे बिल्डिंग इंस्पेक्टरों से रिपोर्ट

पटियालाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

निगम कमिश्नर अादित्य उप्पल ने अब हर मंगलवार बिल्डिंग ब्रांच की मीटिंग करने का फैसला किया है। इस बारे में उन्होंने बिल्डिंग ब्रांच को निर्देश दिए कि ब्रांच से संबंधित शिकायताें का निपटरा तुरंत करें। ब्रांच के एटीपी मनोज कुमार, एटीपी दविंदर शर्मा और सभी 7 बिल्डिंग इंस्पेक्टर से कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार डी-सीलिंग और सीएलयू के बारे में अधूरे पड़े मामलों का जल्द निपटारा किया जाएगा।

कहा कि शहर में बीते समय के दौरान जितनी भी अवैध इमारतें बनाई गई हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है। बिल्डिंग वायलॉज के विपरीत बनी इमारतों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। निगम के पास औसतन 200 आवेदन नक्शे के लिए आ रहे है। हर नक्शे को पास करने में 4 सप्ताह लगता है।