पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंपंजाब के CM भगवंत मान ने किसानों से फसली बीज पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) से लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकारी बीज पर PAU की मोहर लगी होगी और 33 प्रतिशत सब्सिडी भी है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को फसलों पर छिड़काव के स्प्रे बारे जागरूक करने की बात कही। किसानों को बताया जाएगा कि किस फसल के लिए कौन सा स्प्रे अच्छा रहेगा।
CM मान ने कहा कि अब कृषि करने के तकनीक बदल चुकी है। पानी और स्प्रे के तरीकों में बदलाव आ चुका है। उन्होंने कहा कि कृष एक्सपर्ट्स ने बताया है कि मूंगी की फसल के बाद सफेद मक्खी का खतरा बढ़ जाता है। मूंगी की फसल के बाद नरमे की खेती करने पर फसल पर सफेद मक्खी का हमला होगा।
मान ने कहा कि मुक्तसर, फाजिल्का और बठिंडा के कुछ क्षेत्र में पंजाब सरकार द्वारा मूंगी की फसल की सलाह नहीं दी जा रही। एक्सपर्ट्स के अनुसार जगराओं में मूंगी की फसल के बाद नरमे की खेती पर सफेद मक्खी का कोई खतरा नहीं है। किसानों को मूंगी की फसल से परहेज करने की सलाह दी गई।
कृषि बीमा से किसानों को राहत
CM मान ने कहा कि फसल पर पहले सफेद मक्खी और फिर गुलाबी सूंडी के हमले समेत अन्य कारणों से किसानों का भरोसा टूटा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि दो फसलों की पैदावार अच्छी हो जाए तो किसान दोबारा नरमे की खेती करने लगेंगे, लेकिन इससे पहले स्प्रे और बीज बारे पंजाब सरकार से सलाह लेने की अपील की गई।
मान ने किसानों से कहा कि कपास, बासमती, धान व मूंगी समेत अन्य फसलों पर पंजाब सरकार द्वारा बीमा की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार केंद्र सरकार ने बीमा के पैसे बिना पूछे काट लिए थे,लेकिन जब नुकसान हुआ तो बीमा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
1 अप्रैल से नहरी पानी, लगेगा पहरा
CM भगवंत मान ने कहा कि 1 अप्रैल से फाजिल्का, अबोहर और बल्लुआणा के गांवों में नहरी पानी मिलेगा। लेकिन इसके लिए नहरों पर पुलिस और विजिलेंस का पहरा लगाना पड़ेगा। क्योंकि पिछली सरकारों के करीबी लोगों द्वारा पानी के लिए अवैध जगह बनाई गई हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.