पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंपंजाब सरकार ने लंबे समय तक देश सेवा करने वाले सैनिकों को सम्मानजनक नौकरी देने का फैसला लिया है। इसके लिए रक्षा सेवा कल्याण निदेशालय पंजाब और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के बीच 27 मार्च को एक MOU साइन किया गया। इसके तहत पूर्व सैनिकों को ग्रेजुएशन की डिग्री दी जाएगी। इससे वह ग्रुप A और ग्रुप B पदों की नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
रक्षा सेवा कल्याण विभाग के मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि पंजाब सरकार के निरंतर प्रयासों से किए गए MOU के तहत पूर्व योग्य सैनिकों को ग्रेजुएशन डिग्री से सम्मानित किया जाएगा। यह पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से आर्टस (रक्षा और सामरिक अध्ययन) की होगी।
इससे पूर्व सैनिक ग्रुप A और B पद की नौकरी के लिए आवेदन करने योग्य हो जाएंगे। इससे पहले यह विशेष शिक्षा प्रमाण पत्र सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा सेवानिवृत्ति के समय दिया जाता था। इससे रिटायर्ड सैनिक केवल ग्रुप C और D पदों की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते थे।
शहीदों के परिवार को वित्तीय सहायता के चेक दिए
कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौडामाजरा ने दिव्यांग पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को जिला रक्षा सेवा कल्याण आफिस, SAS नगर में वित्तीय सहायता के चेक भी दिए। मंत्री ने कहा कि शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए से 1 करोड़ किया जा चुका है। साथ ही शहीदों के 12 परिवारों को रोजगार देने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। उन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र दिए जाने की बात कही।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
सैनिकों के लिए पंजाब भवन में समारोह आयोजित किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इस अवसर पर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के चांसलर डॉ. अरविंद, जेएम बालमुर्गन, IAS, प्रिंसिपल सचिव रक्षा सेवा कल्याण विभाग पंजाब सरकार, ब्रिगेडियर भूपिंदर सिंह ढिल्लों (सेवानिवृत्त), डायरेक्टर रक्षा सेवाएं कल्याण पंजाब समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.