पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंडॉक्टरों की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल मुक्तसर में वीरवार को महिला रोगों की विशेषज्ञ डॉ. सिमरदीप कौर ने ज्वाइन कर लिया है और उन्होंने अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। सिविल सर्जन डॉ. रंजू सिंगला ने बताया कि जिला अस्पताल मुक्तसर में काफी समय से महिला रोगों की विशेषज्ञ कोई भी डॉक्टर तैनात नहीं थी और जनरल मेडिकल अधिकारी लगाकर आम जनता को सेवाएं दी जा रही थी। डॉ. सिमरदीप कौर ने बताया कि मुक्तसर की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी एमडी गायनी व की डिग्री पीजीआई चंडीगढ़ से पास की है और पंजाब सरकार ने उनकी तैनाती जिला मुक्तसर में की है।
अपनी ड्यूटी ज्वाइन करते हुए डॉ. सिमरदीप कौर एमडी गोयनी ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी से लोगों की सेवा करेंगे और मरीजों का चेकअप करने के साथ-साथ नॉर्मल डिलीवरी व ऑप्रेशन से डिलीवरी की जाएगी और गर्भवती महिलाओं ने प्रसव के समय कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर डॉ. सतीश गोयल सीनियर मेडिकल अधिकारी ने कहा कि सरकारी अस्पताल में नॉर्मल व ऑप्रेशन से प्रसव बिल्कुल मुफ्त किए जाते हैं। गर्भवती महिलाओं को घर से लेकर आने व छोड़कर आने का प्रबंध किया जाता है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही गर्भवती महिला को डिलीवरी के समय सरकार 700 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी और आशा को 600 रुपए सहायता दी जाएगी। शहरी क्षेत्रों में रह रही गर्भवती महिला को सरकार डिलीवरी के समय 600 रुपये की धनराशि दी जाएगी। और इसके साथ-साथ आशा को 400 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इस अवसर पर डॉ. सुनील बांसल डीएमसी, डॉ. सतीश गोयल एसएमओ, डॉ. दूपिंदर कुमार, डॉ. नवजोत गोयल, सुखमंदर सिंह जिला मास मीडिया अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.