पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजिला स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत 38 स्कूलों को डीसी ने सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत सेहत व सफाई के 6 पक्षों के आधार पर जिले के 755 स्कूलों का मूल्यांकन 116 मुलांकनकर्ताओं द्वारा किया गया था। जिले के 755 सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व प्राइवेट स्कूलों में से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 8 ओवरऑल व 30 कैटेगरी वाइज विजेता स्कूल चुने गए। डीसी मुक्तसर ने चुने हुए स्कूलों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
उन्होंने जिले के शिक्षा अधिकारियों व स्कूल मुखी साहिबान विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रेरित किया व जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग देने की पेशकश की। उप जिला शिक्षा अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि सेहत व सफाई के पक्ष में ओवरऑल सम्मानित होने वाले स्कूलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्की टिब्बी, सरकारी हाई स्कूल रहूड़ियांवाली, भाई मस्तान सिंह पब्लिक स्कूल, सरकारी प्राइमरी स्कूल भारू, सरकारी प्राइमरी स्कूल मिड्डा, गुरूनानक पब्लिक स्कूल घुम्यारा, गवर्नमेंट मॉडल स्कूल फुल्लूखेड़ा व गोल्डन इरा मिलेनियम स्कूल मंडी किलियांवाली शामिल है।
इन स्कूलों को स्टेट स्तर पर सम्मानित होने के लिए नामजद किया गया है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का समूचा कार्य राजदीप कौर एडीसी, जिला शिक्षा अधिकारी मलकीत सिंह, की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर हरजीत सिंह, राजविंदर सिंह, जगदीप सिंह, मैडम सुमन, रोहित कुमार, मनजीत सिंह, आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.