पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंइस बार पंजाब सरकार द्वारा किसानों को धान की सीधी बिजाई के लिए उत्साहित करने के कारण किसानों द्वारा धान की सीधी बिजाई किए जाने के कारण मजदूरों का रोजगार बंद हो गया है, जिस कारण पंजाब खेत मजदूर यूनियन का एक शिष्टमंडल अपनी मांगों संबंधी बीडीवपीओ कार्यालय लंबी मे एपीओ सुखदेव सिंह को मिला। नेता रामपाल ने बताया कि अनेकों ही गांवों में किसानों द्वारा धान की सीधी बिजाई की गई है, जिस कारण मजदूर वर्ग को कोई कार्य न मिलने के कारण उनकी आर्थिक हालत खराब है। गांव फतूही खेड़ा, गगड़, मिठड़ी, सिंघेवाला, किलियांवाली, महिना, ख्योवाली, भागू, मालवा रोड किलियांवाली सहित गांवों में नरेगा का कार्य चलाने के लिए एपीओ सुखदेव सिंह को मिलकर मांग पत्र दिया गया है कि मजदूरों को कार्य दिया जाए।
धान की सीधी बिजाई के कारण मजदूरों के रोजगार उजाड़े की भरपाई के लिए मजदूरों को मनरेगा का अधिक से अधिक कार्य दिया जाए। उन्होंने बताया मनरेगा मजदूरों को अभी तक बकाया राशि नहीं दी गई। अनेकों बार अधिकारियों के ध्यान में लाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द न मानी गई तो उन्हें मजबूरीवश संघर्ष करना पड़ेगा। एपीओ सुखदेव सिंह ने शिष्टमंडल को भरोसा दिया कि उनकी मांगे जल्द ही मानी जाएगी। इस अवसर पर कर्म सिंह मिठडी, जसपाल कौर, जसविंदर सिंह, गुरतेज सिं ह, जसवीर सिंह, तारवंती, जगसीर सिंह आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.