पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकेंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में गिदड़बाहा कांग्रेस द्वारा हलका गिद्दड़बाहा के विधायक और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के दिशा निर्देशों तहत स्थानीय एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया गया और एसडीएम गगनदीप सिंह को इस सबंधी एम मांग पत्र भी सौंपा गया। इस धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केन्द्र की अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और कांग्रेस पार्टी इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना की 4 वर्ष की नौकरी का आधा समय तो ट्रेनिंग में ही निकल जाएगा और 4 साल बाद ये युवक पुण: बेरोजगार हो जाएंगे व इनको रोजगार के लिए धक्के खाने पड़ेंगे। कांग्रेसी नेताओं ने मांग की कि अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लिया जाए जबकि योजना रद्द होने तक उनका विरोध जारी रहेगा। इस अवसर पर नगर कौंसिल के प्रधान बिंटा अरोड़ा, ब्लाक कांग्रेस के शहरी प्रधान दीपक गर्ग, बिन्दर बांसल, सुखमंदर सिंह जगमग, हरमीत सिंह बराड़, साहिब सिंह भूंदड़, सूबा सिंह बूटीवाला, नरेन्द्र काऊणी, जसविंदर सिंह शेखों और गुरप्रीत मनियावा आदि भी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.