पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगिद्दड़बाहा की कैनाल कॉनी रोड (सुआ रोड) से पीपल वाले फाटक तक करीब 1.40 किलोमीटर लंबी सड़क अपने निर्माण के करीब 20 दिन बाद ही किनारों से टूटनी शुरू हो गई थी, के संबंध में गत दिवस अखबारों में प्रकाशित समाचार के बाद हरकत में आए मंडी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उक्त सडक़ के टूटे किनारों पर मिट्टी डालकर काम चलाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि उक्त सडक़ का निर्माण मंडी बोर्ड गिद्दड़बाहा द्वारा करवाया गया था और उक्त सडक़ का निर्माण कार्य करीब 3 हफ्ते पहले ही पूर्ण हुआ था।
इस सडक़ के किनारों पर नियमानुसार बरम (सडक़ के दोनों ओर का कच्चा रास्ता) की चढ़ाई पूरी नहीं थी और न ही इन पर डाली गई मिट्टी की अच्छी तरह से कुटाई की गई थी, जिसके चलते उक्त सडक़ गत दिनों आई मामूली बारिश के बाद किनारों से टूटनी और बीच से धंसनी शुरू हो गई थी। अब विभाग द्वारा उक्त सडक के टूटे किनारों को मिट्टी से भरा जा रहा है। जब इस संबंधी एसडीएम गगनदीप सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह कल निजी तौर पर उक्त सडक़ का मुआयना करने के लिए जा रहे हैं और उन्होंने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को भी बुलाया है। उन्होंने कहा कि यदि सडक़ का निर्माण काम नियमानुसार न हुआ तो संबंधितों के विरुद्ध बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.