पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सड़क दुर्घटना में कार में लगी आग:तेज रफ्तार कार ने अचानक मारी ब्रेक, पीछे आ रहे 2 वाहन टकराए, एक को लगी आग

जीरकपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रविवार तड़के सुबह साढ़े 4 बजे जीरकपुर पटियाला चौक से कुछ दूर एक तेज रफ्तार कार सवार ने सड़क के बीच अचानक ब्रेक मार दी। जिस कारण पीछे आ रहे 2 वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन क्षतिग्रस्त हुई चंडीगढ़ नंबर आई-20 कार को अचानक आग लग गई।

देखते ही देखते कार से आग की लपटें निकलने लगी। कार चालक पहले ही बाहर होने के चलते बाल-बाल बच गया। करीब 5 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया कार का काफी हिस्सा जल चुका था।

बताया जा रहा है कि बनूड़ से जीरकपुर की ओर एक थार गाड़ी आ रही थी। जिसके पीछे हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू और उसके पीछे चंडीगढ़ नंबर आई-20 कार आ रही थी। थार गाड़ी चालक ने सड़क के बीच अचानक ब्रेक लगा दी। पीछे आ रही बीएमडब्ल्यू व उसके पीछे आई 20 कार आपस में भिड़ गई। टक्कर लगने के बाद जैसे ही कार चालक गाड़ी से बाहर निकले तो आई-20 कार को अचानक आग लग गई।

कार-बाइक की टक्कर में युवक हुआ जख्मी

जीरकपुर | पंचकूला-जीरकपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार व बाइक की टक्कर में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी कार सवार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

ढकोली पुलिस ने बाइक सवार के बयान पर फरार कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 427 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है। जख्मी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घायल के बयान लेकर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।