पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

चोरी की घटना:पहले घर के बाहर चक्कर लगाए, फिर साइकिल उठा हो गया फरार

जीरकपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लोहगढ़ राेड पर स्थित एक घर से रविवार शाम एक साइकिल चोरी हो गई। यह सारी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जानकारी के अनुसार घर का मेन गेट खुला हुआ था और शाम साढ़े 5 बजे एक व्यक्ति घर के बाहर चक्कर लगाता हुआ दिखाई दे रहा था।

जब उसने आस-पास देखा कि कोई नहीं है और घर वाले अंदर हैं तो वो आराम से घर के आंगन में आया और साइकिल उठा कर बाहर ले गया। उसके बाद वो ही साइकिल चलाता हुआ वहां से फरार हो गया। जब काफी समय बाद परिवार के सदस्य बाहर आए तो देखा कि वहां पर साइकिल नहीं थी। जब सभी घरवालों से पूछा तो सब ने बताया कि उन्हें साइकिल के बारे में कुछ नहीं पता।

उसके बाद घर का सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया। तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी गई जिसमें चोर चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है।