पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सड़क दुर्घटना:तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

मोहाली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

एयरपोर्ट रोड पर गंदे नाले के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया। डाॅक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान गुरदीप सिंह (45) निवासी जनता नगर चौक खरड़ के रूप में हुई है। मृतक गुरदीप सिंह किसी प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता था। जांच अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि इनोवा कार चालक की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया है। नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।