पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

राजिंदर सिंह बेवली के जन्मदिन पर आयोजन:फेज-9 के सीनियर सिटीजंस ने नेचर पार्क में पौधरोपण किया

मोहाली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फेज-9 के सीनियर सिटीजंस ने नेचर पार्क में पौधरोपण किया। रविवार को राजिंदर सिंह बेवली के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह पौधरोपण कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान दाैरान बोगनवेलिया के पौधे लगाए गए।

पौधो की व्यवस्था तिलक राज बांका की ओर से की गई, जो अब तक पर्यावरण की संभाल के लिए हजारों रुपए के पौधे अपने खर्च पर लगा चुके हैं। इस अवसर पर डॉ. हरीश पुरी, केजेएस बराड़, टीबीएस बेदी सहित लगभग 20 सीनियर सीटिजन मौजूद रहे।