पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का आयोजन:28 से मोरनी हिल्स में नेशनल माउंटेन बाइक साइक्लिंग चैंपियनशिप

मोरनी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खेलों को बढ़ावा देने के लिए 28 मार्च से मोरनी हिल में 19वीं नेशनल माउंटेन बाइक साइक्लिंग चैंपियनशिप कराई जा रही है। चैंपियनशिप का आयोजन साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले हरियाणा स्टेट साइक्लिंग एसोसिएशन की ओर से हो रहा है। एसोसिएशन के महासचिव नीरज तंवर ने बताया कि इस चैंपियनशिप में देशभर से करीब 550 साइकिलिस्ट भाग ले रहे हैं।

हरियाणा राज्य में पहली बार माउंटेन बाइक साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य देश में युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और साइकिलिंग के खेल को बढ़ावा देना है। इस चैंपियनशिप में देश भर से सीनियर जूनियर और सब-जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट भाग ले रहे हैं। इसके संचालन के लिए साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कुल 23 तकनीकी अधिकारियों को भेजा गया है।