पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नगर निगम सख्त:पानी बर्बाद किया तो कटेगा कनेक्शन, 5 हजार रुपए जुर्माना लगेगा

मोहाली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े इसके लिए नगर निगम ने रणनीति तैयार कर ली है। इसको लेकर निगम ने पूरे शहर में नियम लागू किए हैं। जिसके तहत अगर काेई व्यक्ति पीने के पानी की बर्बादी करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इतना ही नहीं पानी की बर्बादी करने वाले को जहां पहली बार नियम तोड़ने पर 1 हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा, वहीं तीसरी बार गलती दोहराने पर पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस पूरे मामले में निगम ने कुछ गाइडलाइंस जारी हैं। कुछ पाबंदियां लगाई हैं।

साथ ही निगम अधिकारियों द्वारा शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि वे पीने के पानी की बर्बादी न करें, ताकि शहर में हर किसी को गर्मी के मौसम में पीने का पानी मिल सके और किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। पीने के पानी की समस्या शहर में पिछले समय से चली आ रही है। हालांकि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम में शहर में 5 बूस्टर स्टेशन भी बनाए गए हैं।

लेकिन उन स्टेशनों में से अभी 4 स्टेशन ही चालू हो पाए हैं। हालांकि बूस्टर स्टेशनों के जरिए प्रेशर के साथ लोगों के घरों में पीने का पानी सप्लाई किया जाएगा, ताकि घरों की ऊपरी मंजिलों पर पानी पहुंचाया जा सके। लेकिन गर्मी के मौसम में पानी की खपत बढ़ जाती है। जिस कारण लोगों के मकानों में ऊपरी मंजिलों पर पीने का पानी नहीं पहुंच पाता।

नियमों का उल्लंघन करने पर ये होगी कार्रवाई

-अगर पहली बार नियम तोड़ते हुए पानी की बर्बादी गई तो उपभोक्ता को नोटिस दिया जाएगा और 1000 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। -दूसरी बार पानी की बर्बादी करते हुए पकड़े जाने पर पहले दिए गए नोटिस का हवाला देते हुए 2000 जुर्माना किया जाएगा। जोकि पानी के बिल में जोड़ कर भेजा जाएगा। -तीसरी बार अगर पानी की बर्बादी की गई तो नोटिस दिए बिना उपभोक्ता का पानी का कनेक्शन काट कर उसे सूचित किया जाएगा। उपभोक्ता से 5 हजार जुर्माना और एफिडेविट लेने के बाद पानी का कनेक्शन दोबारा से जोड़ने पर विचार किया जाएगा। यह फैसला भी सिर्फ वाॅटर एंड सेनिटेशन विभाग के एक्सईएन द्वारा ही लिया जाएगा।

नगर निगम ने यह पाबंदियां लगाई...

-घर में गार्डन, गमलों आदी में सुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पाइप लगा कर पानी देने पर पाबंदी रहेगी। -कार, स्कूटर और अन्य किसी वाहन को पाइप के साथ धोना। -वेहड़ा, फर्श, बालकॉनी और सड़कों को धोना। -टुल्लू पंप पर सीधा पाइप लाइन लगा कर पानी का इस्तेमाल करना। -फ्रूल से मीटर तक कोई भी लीकेज। -घर के ऊपर रखे हुए वाॅटर टेंक और कूलर का ओवरफ्लो करना।

बूस्टर स्टेशन सही प्रकार से चलाने के लिए वाॅटर एंड सेनिटेशन मंत्री को लिखा लेटर

गर्मी के मौसम में शहर के लोगों को पीने के पानी की किल्लत से बचाने के लिए डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने वाॅटर एंड सेनिटेशन मंत्री ब्रह्म महिंद्रा को एक लेटर लिखा है। नगर निगम की तरफ से करोड़ों रुपए खर्च कर शहर में 5 बूस्टर स्टेशन बनाए हैं। जिन्हें टेम्परेरी तौर पर तो चला दिया गया है, लेकिन अभी सही तरीके से शुरू नहीं किया गया है।

जिससे शहर के लोगों के पीने का पानी प्रेशर से नहीं मिल पा रहा है। जो बूस्टर स्टेशन निगम की तरफ से बनाए गए हैं उन्हें ऑपरेट करने की जिम्मेवारी पब्लिक हेल्थ की है। वहां पर स्टाफ की कमी है। जिस कारण बूस्टर स्टेशनों को प्रॉपर ऑपरेट नहीं किया जा रहा है। विभाग जल्द से जल्द बूस्टर स्टेशनों में स्टाफ रखे और बूस्टर स्टेशनों को सही तरीके से चलाने की अपील की है। ताकि पीने के पानी की समस्या से शहर के लोगों को निजात दिलाई जा सके।