पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

आर्य कन्या विद्यालय में मनाया गया स्थापना दिवस:21 कुंडीय हवन यज्ञ से कराया स्थापना कार्यक्रम संपन्न

खरड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते कलाकार। - Money Bhaskar
स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते कलाकार।

आर्य समाज खरड़ की तरफ से आर्य समाज का स्थापना दिवस आर्य कन्या विद्यालय खरड़ में मनाया गया। आर्य समाज खरड़ के प्रेस सचिव रोहित मिश्रा ने बताया कि इस स्थापना दिवस कार्यक्रम के संयोजक विकास गुप्ता रहे और इस कार्यक्रम के मुख्य मेहमान रइंचेम ल्हामो मेंबर बुद्धिस्ट स्टेटस ऑफ मिनिस्टर स्टेट भारत सरकार रहे जबकि मुनीश्वर लाल विशेष ताैर पर हाजिर रहे।

यह कार्यक्रम दो दिन तक चला, जिसके तहत शनिवार को आर्य समाज मंदिर खरड़ में बौद्धिक और भजन कीर्तन हुआ और रविवार को इस समारोह के समापन के दौरान सुबह 21 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन हुआ, जिसके उपरांत पंडित विजय पाल शास्त्री ने अपने भजनों से सभी का मन मोह लिया। समारोह के मंच पर विभिन्न स्कूल स्टूडेंट्स की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य मेहमान रइंचेम ल्हामो ने अपने सम्बोधन में कहा कि आर्य समाज का समाज को सही दिशा देने में बहुत बड़ा योगदान रहा है और नारी को समाज में उसके अधिकार और सम्मान आर्य समाज की ही देन है।

इस मौके पर विकास गर्ग प्रधान आर्य समाज खरड़, विश्व बंधू आर्य, महिंदर पाल अरोरा, विकास सिंगला, अमित कालिया, प्रेम चंद गोयल, विजय अग्रवाल, रोहित मिश्रा, बीजेपी अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, प्रवेश शर्मा, राजिंदर अरोड़ा, विष्णु मित्तल, अरविंद कण्ठवाल, जतिंदर गुप्ता, अनिल भल्ला, पूजा अग्रवाल, डाॅ. प्रतिभा मिश्रा, सपना शर्मा, अनिरुद्ध गुप्ता, सूर्य कुमार सहित आर्य समाज के और मेंबर मौजूद रहे।