पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहाईकोर्ट में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी के आरोप में मुल्लांपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान संजीव कुमार निवासी गांव जासला बनूड़ जिला पटियाला के रूप में हुई है। मामला मुल्लांपुर में पड़ते गांव कंसाला के रहने वाले चरनजीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। आरोपी संजू ने शिकायतकर्ता से हाईकोर्ट में क्लर्क लगाने के नाम पर पैसे ठगे थे।
जांच अधिकारी एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार के खिलाफ मुल्लांपुर थाने में आईपीसी की धारा 420, 406, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। शिकायतकर्ता चरनजीत सिंह ने मामले की शिकायत एसएसपी मोहाली को दी थी। जांच के लिए मामला डीएसपी मुल्लांपुर के पास पहुंचा था।
शिकायतकर्ता संजीव ने अपनी शिकायत में बताया था कि संजीव कुमार उसके संपर्क में था और उसकी अच्छी जान पहचान थी। संजीव ने उसे बताया कि हाईकोर्ट व अन्य अदालत में कलर्क, चपड़ासी व ड्राइवर की नौकरियां निकली हुई हैं और उसकी अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। वह हाईकोर्ट में उसकी नौकरी का बंदोबस्त कर सकता है, लेकिन उसके लिए उसे पैसे देने पड़ेंगे।
रणजीत सिंह ने आरोपी संजीव कुमार को कुल 9 लाख 99 हजार 500 रुपए और सर्टीफिकेट की कॉपी दी थी। रकम लेने के बाद रणजीत सिंह उसे लारे लगाता रहा। रणजीत ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने रकम वापस नहीं की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.