पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

किसानों पर बरस रहा कुदरत का कहर:बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि से खराब फसलों का सरकार मुआवजा दें: चावला

कुराली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कांग्रेस के सीनियर नेता और गौसेवा कमिशन के वाइस चेयरमेन कमलजीत चावला ने कहा कि कुदरत का कहर एक बार फिर किसानों पर बरस रहा है। बेमौसम बारिश ने फसलों को बेहाल कर दिया है। जब गेहूं की कटाई के लिए बहुत कम समय बचा था, उस समय बे-मौसमी बारिश से किसानों की गेहूं सहित अन्य फसलें बर्बाद हो गई।

उन्होंने कहा कि इस नुकसान ने किसानों की कमर तोड़ दी है। किसानों की लागत का मूल्य फसलों से नहीं मिल रहा है। कुदरत के कारण हुई ओलावृष्टि से कई किसानों की 80 प्रतिशत से अधिक फसल खराब हो गई है, जिससे क्षतिग्रस्त फसलों के किसान मायूस हैं।

चावला ने पंजाब सरकार से मांग की है कि क्षतिग्रस्त फसलों कारण किसानों के हुए नुकसान को लेकर तुरंत गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा दिया जाए ताकि वे आर्थिक ताैर पर संभल सके और किसानों के आर्थिक नुकसान की पूर्ति हो सके।