पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

हार्ट की बीमारी के लक्षणों और बचाव के ढंग बताए:प्रभ आसरा चैरिटेबल मेडिकल सेवा सेंटर में दिल के मरीजों की जांच की

कुराली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नगर काउंसिल के गांव पडियाला में मंदबुद्धि और लावारिस लोगों की सेवा संभाल कर रही संस्था प्रभ आसरा की ओर से गांव चनालो में स्थापित किए प्रभ आसरा चैरिटेबल मेडिकल सेवा सेंटर में हार्ट की बीमारियों की जांच के लिए चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप के दाैरान कैलिफोर्निया (अमेरिका) से आए दिल के रोगों के माहिर डाॅक्टर ने मरीजों का चेकअप किया।

प्रभ आसरा संस्था के मुख्य सेवादार भाई शमशेर सिंह और रजिन्द्र कौर पडियाला की देखरेख में आयोजित किए गए इस कैंप दौरान कैलिफोर्निया (अमेरिका) से हार्ट के रोगों के माहिर डॉ. अमृत सिंह ने कैंप में पहुंचे सैकड़ों मरीजों की जांच की गई। कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमृत सिंह ने मरीजों की जांच करने के साथ-साथ हृदय रोगों से बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने बताया कि लोग हार्ट अटैक के दर्द को गैस का दर्द समझकर अनदेखा कर देते है और जब तक अस्पताल आते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

उन्होंने कहा कि सभी को हार्ट अटैक के मुख्य लक्ष्ण पता होने चाहिए और कोई भी लक्ष्ण दिखने पर तुरंत अपने समीप के कॉर्डियोलॉजिस्ट से परामर्श करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धूम्रपान, एल्कोहल और गलत खान-पान की आदतों की वजह से हार्ट की समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है।

इस मौके पर भाई शमशेर सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से जरूरतमंद लोगों की सेहत सुविधाओं को देखते हुए प्रभ आसरा चैरिटेबल मेडिकल सेवा सेंटर स्थापित किया गया है। जहां पर बिना किसी लाभ से गरीब और जरूरतमंदों को सेहत सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया (अमेरिका) से दिल के रोगों के माहिर डॉ. अमृत सिंह संस्था में आकर प्रत्येक वर्ष अपनी सेवाएं देते है। मौके पर प्रिंसिपल सपिन्द्र सिंह और चांद राणा भी उपस्थित थे।