पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

ग्रेजुएशन डे समारोह आयोजित:स्नातक दिवस को लेकर कराए समागम में बच्चे हुए सम्मानित

कुराली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बच्चों को सम्मानित करते स्कूल टीचर्स। - Money Bhaskar
बच्चों को सम्मानित करते स्कूल टीचर्स।

पपराली रोड स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चोंं के लिए ग्रेजुएशन डे समारोह कराया गया। समारोह का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर अशाेक कौशल और प्रिंसिपल पी.सैंगर ने किया। समारोह में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने अभिभावकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में बच्चों को विधिवत गाउन व कैप पहनाकर डिग्री के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

डायरेक्टर और प्रिंसिपल ने अपने प्रेरक शब्दों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस ग्रेजुएशन डे सेरेमनी का आयोजन छात्रों के हौसले को बुलंद कर उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के उद्देश्य से करवाया गया है।