पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

कॉस्मेटिक शॉप के पास भटकती मिली बच्ची:घर से लापता हुई बच्ची को उसके घरवालों को सौंपा

खरड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खरड़ में सुबह 10 बजे 5 वर्ष की खुशबू घर से लापता हो गई। बच्ची के पिता संजीव व मां संदीप कौर ने बताया कि वह लोग किसी काम से बाहर गए थे। जब घर वापस आए तो देखा उनकी बेटी घर में नहीं थी। तुरंत आसपास के क्षेत्रों में बेटी की तलाश शुरू की और पूछताछ की गई, लेकिन किसी भी रिश्तेदार या जानकार से बेटी के बारे में कुछ भी पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

गांव में सब्जी बेचने वाले एक व्यक्ति ने लड़की की फोटो देखकर बताया कि यह लड़की प्राइम सिटी में देखी है। शमिंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ प्राइम सिटी पहुंचे और बच्ची की तलाश की। प्राइम सिटी पहुंचने पर पता चला कि खुशबू बड़ाला रोड स्थित जी नूर कॉस्मेटिक शॉप के मालिक अमरीक सिंह को लापता हालत में घूमती हुई मिली है जो उनकी दुकान पर मौजूद है।

उसके बाद लड़की के घरवालों और पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद पीसीआर अधिकारी करनैल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कागजी कार्रवाई करते हुए लड़की की पहचान होने के बाद लड़की को उसके मां-बाप को सौंप दिया।