पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

डेराबस्सी रेलवे ओवरब्रिज पर समस्या:हैबतपुर मोड़ पर सर्विस रोड फिर हुई गड्ढाें में तब्दील, 5 महीने पहले डाले थे रोड़ी-गटके

डेराबस्सी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हैबतपुर मोड़ पर गड्‌ढ़ों में भरे पानी से गुजरते वाहन और राहगीर। - Money Bhaskar
हैबतपुर मोड़ पर गड्‌ढ़ों में भरे पानी से गुजरते वाहन और राहगीर।

डेराबस्सी रेलवे ओवरब्रिज के सर्विस रोड को मुबारिकपुर रोड से जोड़ने वाली सड़क पर हैबतपुर रोड के सामने सड़क टूटकर पूरी तरह गड्ढाें में तबदील हो चुकी है। बरसात में इन गड्ढाें में पानी भरने से यहां पर वाहनों की आवाजाही और भी कठिन हो गई है।

दो पहिया वाहनों के लिए तो आफत से कम नहीं। उद्योगपतियों समेत राहगीर यहां फिर से सरकार के किसी मंत्री के दौरे की मांग कर रहे हैं। बता दें कि ये गड्ढे सरकार के एक मंत्री के 26 अक्टूबर को मुबारिकपुर दौरे के दौरान रोड़ी गटका डालकर मोटरेबल बना दिया गया था।

लेकिन अब इसकी हालत पहले से भी बदतर हो गई है। लोग एक बार फिर गुहार लगा रहे हैं कि मंत्री एक बार फिर मुबारिकपुर का दौरा इस रोड से गुजरते हुए करें ताकि काम महीनों की बजाय चंद दिनों में ही पूरा हो जाए।

मंत्री के डर से प्रशासन पेच वर्क सही, गड्ढाें की रिपेयर कर उसे भी मोटरेबल ही बना दें, जिससे हजारों राहगीरों को राहत मिल सके। बहरहाल, लोगों ने इस गड्ढे को पेच वर्क कर आवाजाही के लिए तुरंत दुरुस्त करने की पुरजोर मांग की है।