पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंविधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों में बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गेहूं और आलू की खराब हुई फसल की गिरदावरी करने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को सरकार की ओर से पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा।विधायक ने डेरा जगाधरी, बकरपुर, धानोनी, परागपुर, इब्राहिमपुर, बोहरा, हसनपुर, मेहमदपुर, शेखपुरा, बरौली, अमलाला, चंडियाला, बैरमाजरा, लाहली सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया और क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लेते हुए प्रभावित किसानों से बातचीत की।
पीड़ित किसानों से सहानुभूति रखते हुए उन्हें हौसला दिया। विधायक ने बताया कि अधिकारियों को विभिन्न गांवों में जाकर क्षतिग्रस्त फसलों का विशेष निरीक्षण करने को कहा है। ये अफसर आने वाले दिनों में गांव गांव जाकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे।
उनकी रिपोर्ट के बाद वे खुद मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री आवास को रिपोर्ट सौंपेंगे। विधायक रंधावा ने कहा कि वह क्षेत्र के किसानों के साथ खड़े हैं।
राज्य सरकार प्रभावित किसानों को एक-एक पैसा के हिसाब से मुआवजा देगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कृषि प्रधान राज्य के किसानों की समस्याओं को हल करने और कृषि को एक लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए एक कृषि नीति तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.