पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मशीनों को घेरा:किसानों ने विरोध जताकर मशीनों को घेरा, अफसरों से कहा पहले मुआवजा राशि दीजिए फिर करो कब्जा

लुधियाना6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • इस तरह एक बार फिर किसानों के भारी विरोध के चलते एनएचएआई एक्सप्रेस-वे के लिए जमीनों पर कब्जा नहीं ले पाया

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ छपार गांव के पास दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन पर कब्जा लेने को रविवार के दिन सुबह-6 बजे पहुंची। इस दौरान वहां पर एक बार फिर किसान खड़े हो गए और उनकी तरफ से टीम का विरोध करते हcुए जमीनों पर कब्जा नहीं लेने दिया गया। इस दौरान ये भी बात सामने आई है कि किसानों की तरफ से जमीनों पर कब्जा लेने काे पहुंची मशीनरी को ही घेर लिया था, जिसे बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से एनएचएआई टीम छुड़ा पाई।

इस तरह एक बार फिर किसानों के भारी विरोध के चलते एनएचएआई एक्सप्रेस-वे के लिए जमीनों पर कब्जा नहीं ले पाया है। इस संबंध में प्रोजेक्ट डायरेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि लुधियाना रेंज में 37 किलोमीटर का हिस्से में कब्जा लेना है। इसमें से 20 किमी की जमीन पर कब्जा मिल चुका है। जबकि बाकी की जमीन पर कब्जा होना बाकी है। रविवार को किसानों के विरोध के कारण टीम को वापस लौटना पड़ा है।