पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

राहत:डीएफएससी ईस्ट-वेस्ट के मीटिंग हॉल में होगी उपभोक्ता केसों की सुनवाई, केस ट्रांसफर का मामला हल, वकीलों की हड़ताल खत्म

लुधियानाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • ऐसा करने से पहले उन्होंने वकीलों से परामर्श भी नहीं किया

जिला बार एसोसिएशन के वकील पिछले दिनों से उपभोक्ता मामलों के केस ट्रांसफर के फैसले से नाराज होकर हड़ताल पर चल रहे थे, लेकिन सरकार ने मंगलवार को मामले को हल कर दिया। इसके चलते वकीलों ने हड़ताल खत्म कर दी। जानकारी के अनुसार कोर्ट कॉम्प्लेक्स में जिला उपभोक्ता फोरम में चल रहे कई केसों को कपूरथला और रोपड़ भेज दिया था। ऐसा करने से पहले उन्होंने वकीलों से परामर्श भी नहीं किया। इसी कारण वकीलों में रोष था कि वकील या लुधियाना के लीटीगेंट्स इन ट्रांसफर हुए केसों की पैरवी के लिए इतनी दूर कपूरथला-रोपड़ कैसे जाएंगे।

सरकार के इस फैसले के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन के वकील पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर थे। जबकि अदालतों में भी वकील काम नहीं कर रहे थे। वकीलों का एक वफद इस बारे में मंत्री भारत भूषण आशु से भी मिला था। उन्होंने इसका हल करवाने का भरोसा दिया। इसके चलते डायरेक्टर फूड एंड सिविल सप्लाइज और कंज्यूमर अफेयर्स पंजाब ने 7 दिसंबर को पत्र के जरिए हुकम जारी किया। लीटीगेंट्स और वकीलों की इस दिक्कत को दूर करने के लिए जिला कपूरथला और रोपड़ के उपभोक्ता फोरम में जो केस लुधियाना से ट्रांसफर किए गए थे। उनकी सुनवाई के लिए कमीशन हफ्ते में तीन दिन डीएफएससी ईस्ट-वेस्ट के मीटिंग हॉल में बैठकर केसों की सुनवाई करेगा। इस आदेश के बाद वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली।