पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Punjab
  • Ludhiana
  • Activa Was Taken On Installments By Making Fake ID, Then Used To Sell Fraud, One Accused Of The Gang Was Arrested; 5 Activa Recovered

गिरफ्तार किया:जाली आईडी बना किश्तों पर लेता एक्टिवा, फिर बेच करता था ठगी, गिरोह का एक आरोपी काबू; 5 एक्टिवा बरामद

लुधियाना6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • इसके बाद उसी एक्टिवा को बाहर दूसरे ग्राहकों को महंगे में बेचकर पैसे ले लेता था

जाली दस्तावेज तैयार कर एक्टिवा खरीदने वाले शख्स को सीआईए-1 की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रेम वर्मा उर्फ बाॅबी के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 5 एक्टिवा बरामद हुई हैं। फिलहाल उससे पूछताछ कर गिरोह के बाकी के लोगों का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी जाली दस्तावेज तैयार कर उसकी मदद से अलग-अलग कंपनियों से एक्टिवा खरीद लेता है। उसकी डाउनपेमेंट करने के बाद एक्टिवा ले आता था।

इसके बाद उसी एक्टिवा को बाहर दूसरे ग्राहकों को महंगे में बेचकर पैसे ले लेता था। फिर न तो कंपनी को किश्त जाती थी और न ही एक्टिवा मिलती थी। आरोपी इसी तरह से कई एक्टिवा खरीद चुका था। उसकी निशानदेही पर अलग-अलग जगह पर बेची हुई पांच एक्टिवा पुलिस ने बरामद कर ली। पुलिस के मुताबिक उसके गिरोह में कुछ और लोग भी शामिल हैं, जोकि दस्तावेज उसे तैयार करने में मदद करते थे। फिलहाल पुलिस उक्त आरोपियों की भी तलाश कर रही है। आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ पहले एक नशा तस्करी का पर्चा दर्ज है। बाकी का रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है।