पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकिसी भी मोबाइल शॉप से यदि आप नया या पुराना (सेकेंड हैंड) मोबाइल खरीद रहे हैं थोड़ी सतर्कता के साथ खरीदें। मोबाइल का पक्का बिल जरूर लें। सेकेंड हैं तो भी उसका पक्का बिल लें। राजस्थान के जयपुर से आई पुलिस ने जालंधर में दुकानों से बिके छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं जो कि चोरी के थे। पुलिस ने चोरी के मोबाइल अपने कब्जे में लेकर इन्हें केस प्रॉपर्टी बना दिया है।
जयपुर से आए पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि Amazon कंपनी ने भेजे गए पार्सलों में से मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। कंपनी ने चोरी हुए मोबाइल फोनों के आईएमईआई नंबर भी शिकायत में दर्ज करवाए थे। जब दिए गए नंबर सर्विलांस लगाए तो उनकी लोकेशन जालंधर की आई। जालंधर में आई हुई लोकेशन पर फोन बरामद किए। फोन खरीदने वाले लोगों ने डॉल्फिन होटल मार्किट में स्थित मोबाइल की दुकानों के साथ-साथ मॉडल टाउन की कुछ दुकानों के पुलिस टीम को पते दिए।
पुलिस ने जब डॉल्पिन मोबाइल मार्किट और मॉडल टाउन मार्किट में मोबाइल की दुकानों पर छापा मारी की तो दुकानदारों ने कहा कि उनके पास माल जयपुर से आया था। उन्होंने आगे जयपुर के डीलर का नाम पता दे दिया। पुलिस ने मोबाइल बेचने वाले दुकानदारों के बयान भी दर्ज किए हैं। हालांकि उन्हें जांच मे शामिल तो नहीं किया, लेकिन उनसे आगे जयपुर का पूरी ब्यौरा ले लिया जहां से उनके पास सप्लाई आती है।
दुकानदारों ने बिल के साथ जयपुर के डीलर की पूरी डिटेल दी है। इसी बीच यह भी पता चला है कि मोबाइल की दुकानों पर ग्रे मार्किट का माल भी बहुत आ रहा है। यह वही माल होता है जो कि सप्लाई के दौरान चोरी हुआ होता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.