पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

अब जालंधर की मॉडल बनी बुलेट रानी:गेहूं के खेत में की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल हुई तो हटाई

जालंधर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब में कुल्हड़ पिजा दंपती की वीडियो के बाद अब एक जालंधर शहर की मॉडल की वीडियो ने धमाके कर डाले हैं। गन कल्चर को प्रमोट करती वीडियो में जालंधर लुधियाना हाईवे पर फ्लैट्स में रहती एक मॉडल ने पिस्तौल से जमकर गोलियां बरसाई हैं। हालांकि यह वीडियो पुरानी शूट हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल करनी की टाइमिंग गलत हो गई है। वायरल ऐसे समय में कर दी जब सरकार ने गन कल्चर प्रोमोशन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

जालंधर में फायरिंग करती मॉडल।
जालंधर में फायरिंग करती मॉडल।

शोर मचते ही सोशल मीडिया अकाउंट से हटाई वीडियो
बेशक पहले मॉडल ने अवैध तरीके से किसी का पिस्तौल लेकर गेहूं के खेतों में शूट की गई वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल कर दिया था, लेकिन जैसे ही शोर मचा और मॉडल को एहसास हुआ कि कानून की तलवार उसकी तरफ आ सकती है तो उसने तुरंत अपनी यह वीडियो सभी सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दी। यह वीडियो डाउनलोड होकर अन्य प्लेटफार्म पर वायरल हो चुकी थी।

महंगा पड़ सकता है मॉडल को बुलेट रानी बनने का शौक
जिस तरह से हाथ में किसी का पिस्तौल लेकर गेहूं के खेतों में तड़ातड़ मॉडल हवाई फायर कर रही है, उसका यह बुलेट रानी बनने का शौक महंगा पड़ सकता है। पुलिस मॉडल के खिलाफ गन कल्चर को प्रमोट करने और किसी के हथियार से फायरिंग करने के आरोप में उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर सकती है। वीडियो को देखकर लगता है कि यह जालंधर में शूट हुई है और मार्च-अप्रैल के आसपास बनाई गई है। वीडियो में गेहूं में पड़ी बलिया दिखाई दे रही हैं और एक तरफ पकी गेहूं का खेत भी नजर आ रहा है।

खेतों में हवाई फायरिंग करती मॉडल
खेतों में हवाई फायरिंग करती मॉडल

नौ दिन में सरकार ने रद किए 897 लाइसेंस
पंजाब सरकार के गन कल्चर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश पर अब तक 9 दिनों में 897 लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं। इसी के साथ 324 लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। लाइसेंस रद्द किए जाने के मामले सबसे ज्यादा जालंधर के हैं। पुलिस ने जालंधर में 391, रोपड़ में 146, मोहाली में 32, फिरोजपुर में 25, तरनतारन में 19, कपूरथला में 17 और पठानकोट में 1 लाइसेंस रद्द किया है।