पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजालंधर में लोग आजकल शानदार और रोमांचित करने वाले एयर-शो का लुत्फ उठा रहे हैं। जालंधर कैंट में इंडो-पाक गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन होना है। उससे पहले इंडियन एयरफोर्स (IAF) की सूर्यकिरण टीम शहर के आसमान में प्रैक्टिस कर रही है। सूर्यकिरण टीम की यह प्रैक्टिस आधे घंटे की रहती है जिसे लोग अपने कैमरे में कैद करते नजर हैं। एयरफोर्स विमानों की तेज गड़गड़ाहट लोग को रोमांचित करती है।
जालंधर कैंट के कटोच स्टेडियम में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर 18 सितंबर को गोल्डन जुबली उत्सव हो रहा है। इसके लिए एयरफोर्स की सूर्यकिरण टीम रिहर्सल कर रही है। यह टीम आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरती है और आसमान में हैरतंगेज करतब करती है।
जालंधर में प्रैक्टिस कर रही सूर्यकिरण टीम की अगुवाई स्कवाड्रन लीडर नवजोत सिंह कर रहे हैं। यह टीम कर्नाटक स्थित बदर एयरफोर्स ट्रेनिंग सेंटर से आई है। जालंधर में एयर शो के बाद यह टीम अगले हफ्ते चडीगढ़ में सुखना लेक पर होने वाले समारोह में एयर शो करेगी।
26 सितंबर को सूर्यकिरण की यही टीम कश्मीर में भी आसमान में करतब दिखाएगी। जालंधर में पिछले कुछ दिनों से एयरफोर्स विमानों की इस रिहर्सल को लेकर कौतूहल बना हुआ था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.