पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

वारदात:जाजा में खेत में कमरे का ताला तोड़ पंखे, सीसीटीवी व डीवीआर ले गए चोर

टांडा उड़मुड़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
टूटे ताले दिखाते मालिक। - Money Bhaskar
टूटे ताले दिखाते मालिक।

बुधवार रात को चोर टांडा के गांव जाजा में खेत में बने एक कमरे के ताले तोड़कर अंदर से तीन पंखे, मोटर और सीसीटीवी कैमरे समेत डीवीआर चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अशोक निवासी गांव जाजा ने बताया कि बुधवार रात चोर ने खेतों में बने कमरे से मोटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे, तीन पंखे, एक फराटा, एक टेबल फैन, एक छत का पंखा, मोटर, एक कंडा और डीवीआर ले गए। वीरवार को सुबह वह खेत में आए तो चोरी की घटना का पता चला। इसकी सूचना टांडा पुलिस को दे दी है। उधर, थाना टांडा की पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज करने के बाद मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।