पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

केस:अभद्र शब्दावली और जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में दो के खिलाफ केस

फिरोजपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

थाना गुरु हरसहाए की पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ अभद्र शब्दावली और जाति सूचक शब्द बोलने के आरोप में मामला दर्ज किया है। बलवंत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव राणा पंज गराई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शमनप्रीत खत्री पुत्र बाबूराम निवासी कुटी मोड़ गुरु हरसहाए ने अपनी फेसबुक आईडी और फेसबुक पेज गुरु हरसहाए का सच पर बलवंत सिंह और गुरु हरसहाए के एमएलए फौजा सिंह सरारी के खिलाफ अभद्र शब्दावली का प्रयोग किया है।

बलवंत सिंह ने बताया कि जसप्रीत सिंह निवासी गुरु हरसहाए उसे मिला था, जिसने उसके खिलाफ जातिसूचक शब्द बोले हैं। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एससी और एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।