पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंदेव समाज कॉलेज फॉर वूमेन के बीएससी नॉन मेडिकल कोर्स की 14 छात्राओं ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की ओर से आयोजित बीएससी नॉन मेडिकल की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल करते हुए टॉप-10 में अपना परचम लहराया। कॉलेज के चेयरमैन निर्मल सिंह ढिल्लों के निर्देशन और कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. संगीता के मार्गदर्शन में संस्थान तरक्की की राह में निरंतर अग्रसर है।
प्राचार्या डॉ. संगीता ने कहा कि छात्राओं ने अपने अथक प्रयास के बल पर शिखर को छूकर कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। इस दौरान गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. निशांत जुनेजा ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय के टॉप-10 में 14 छात्राएं इसी कॉलेज की हैं। उन्होंने बताया कि छात्रा पवनदीप कौर और रिद्धी खुराना ने पंजाब विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ तानिया बिंद्रा, रमनदीप कौर, नव्या नवेली और बलजीत कौर पंजाब विश्वविद्यालय में चौथे स्थान पर रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.