पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंनेशनल डिग्री काॅलेज के विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर एक जागरूकता रैली निकाली गई, साथ ही भीषण गर्मी में राहगीरों को तेज लू से निजात दिलाने के लिए ठंडे मीठे जल की छबील भी लगाई गई। यह जागरूकता रैली नेशनल काॅलेज के विद्यार्थियों की ओर से एनएसएस यूनिट और भाषा मंच के पदाधिकारियों के सहयोग से निकाली गई, जिसकी शुरुआत प्रताप बाग से हुई। रैली लोगों को नशे, स्वच्छता, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा व अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करते हुए शहर के विभिन्न बाजारों व मार्गों से होती हुई सरकारी अस्पताल पहुंचकर संपन्न हुई, जहां छबील लगाकर मरीजों, उनके तीमारदारों व राहगीरों को गर्मी से राहत प्रदान की गई।
यह छबील काॅलेज के बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों व समूह स्टाफ के सहयोग से लगाई। इस बारे में काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅ. रचना महरोक ने बताया कि इस तरह के आयोजन पहले भी काॅलेज की ओर से समय-समय पर विभिन्न मौकों पर किए जाते हैं। रैली में काॅलेज की एनएसएस यूनिट के प्रोग्राम आफिसर प्रो. सुखदेव सिंह, प्रो. हरविंदर सिंह व प्रो. सविता कुमारी और पंजाबी भाषा मंच की अधिकारी प्रो. नवदीप कौर व समूह स्टाफ का सहयोग रहा। रैली के समापन पर काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. महरोक ने एनएसएस वालंटियरों, विद्यार्थियों व समूह स्टाफ का आभार प्रकट किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.