पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

डॉ. हिमांशु ने बताया:जिले के किसानों को 1128 करोड़ की हो चुकी है अदायगी

फाजिल्काएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

फाजिल्का जिले में किसानों की ओर से गेहूं की इस साल अब तक 1127.91 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। जानकारी डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने दी है। डीसी ने बताया कि सरकार की ओर से 48 घंटे में अदायगी करने और 72 घंटे में मंडी में से खरीदी गेहूं की लिफ्टिंग का नियम लागू किया गया है और इसी नियमों अनुसार सभी खरीद एजेंसियों को अदायगी और लिफ्टिंग करने के लिए पाबंद किया गया था। बताया कि 18 मई तक जिले की मंडियों में 5,82,442 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

इस मौके डीएफएससी हरप्रीत सिंह ने बताया कि जिले की मंडियों में गेहूं की निर्विघ्न खरीद की गई है। खरीद की गेहूं में से पनग्रेन ने सेंटर पुल के लिए 1,00,853 मीट्रिक टन और स्टेट पुल के लिए 39288 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। मार्कफैड ने 1,56,925 मीट्रिक टन, पनसप ने 153541 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ने 86,313 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 24,520 और प्राइवेट व्यापारियों ने 21,002 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।