पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

लोगों ने ATM लुटने से बचाया:कटर से शटर तोड़ने की कर रहे थे तैयारी, पकड़कर पुलिस के हवाले किया

अमृतसरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
SBI एटीएम लूटने पहुंचे लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। - Money Bhaskar
SBI एटीएम लूटने पहुंचे लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पंजाब अमृतसर के अटारी क्षेत्र में लोगों ने देर रात एक ATM को लुटने से बचाया। लोगों ने ATM लूटने के लिए पहुंचे दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच लुटेरों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से कटर मशीन जब्त की गई है।

घटना सोमवार देर रात अटारी की है। लोग अपने घरों में सो रहे थे। तभी दो लुटेरे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ATM लूटने के मकसद से बूथ पर पहुंच। लुटेरे जैसे ही शटर को काटने लगे, उन पर पड़ोस में रहने वाले युवक की नजर पड़ गई। उन्होंने अपने भाई और आसपास के लोगों को फोन कर उठाया और एक साथ लुटेरों पर धावा बोल दिए। सभी ने मिल लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

कटर साथ लेकर घूम रहे थे लुटेरे

लुटेरों को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों लुटेरों को हिरासत में ले लिया। लुटेरों से एक कटर मशीन भी बरामद की है। इससे वे ATM को शटर और फिर ATM को काटने वाले थे।