पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसरकारी विभागों के कर्मचारियों की आए दिन हड़ताल के कारण सरकार की योजनाओं को पलीता लग रहा है। यूनियनबाजी के कारण मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के 77 दिन के कार्यकाल में 44 दिनों तक डीसी ऑफिस और दोनों तहसीलों में काम ठप रहा और दूर-दराज से आए लोग परेशान होते रहे।
यानि कि सिर्फ 33 दिन ही सरकारी मुलाजिमों ने ड्यूटी निभाई। वहीं उच्च अफसर भी यूनियनों की हड़ताल खत्म कराने के पक्ष में नहीं दिख रहे। अब स्ट्राइक मांगों तक सीमित न रहकर अफसर या कर्मी के रिश्वत मामले में विजीलेंस की कार्रवाई को लेकर भी हो रही है।
लाल लकीर जैसे योजनाएं हो रहीं प्रभावित
भूमिहीन व गरीबों को 5-5 मरला प्लॉट, लाल लकीर से जुड़ी प्रक्रियाएं, जनसुववाई कैंपों में आने वाली शिकायतों के निपटारे, कोविड में डेथ होने के बाद 50 हजार मुआवजा राशि से जुड़े आवेदन, दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे व अन्य शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.