पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मौसम की मार:तेज हवा के साथ पड़ीं बौछारें कुछ जगहों पर ओले भी गिरे

विदिशा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। शुक्रवार को घने बादल छाने के साथ जहां तेज हवाएं चलीं, वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश और कुछ देर तक ओले भी गिरे। जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम डाबर, पड़रात और कराखेड़ी में ओले गिरने की सूचना है। जब ओले गिर रहे थे तब खेतों पर मौजूद किसान रुक जाओ रे ओले की गुहार लगा रहे थे।

जिले में अधिकतर जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली। इस मौसम ने जिले के किसानों को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। मौसम विभाग ने पूर्व में ही बारिश और ओले की संभावना जाहिर कर दी थी। बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की आशंका से किसान घबराए हुए हैं।

पूर्व में हुई तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से जिले में काफी बड़े रकबे में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया था। पहले हो चुके नुकसान की अभी तक भरपाई हुई नहीं है और फिर से मौसम खराब होने से किसानों को दोहरी मार का डर सता रहा है। दिन का तापमान जहां 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा।