पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंशुक्रवार को नगर सरकार का पहला बजट पेश किया गया। नपाध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा ने 2023-24 के लिए 368 करोड़ 20 हजार रुपए की आय और 367 करोड़ 94 लाख 20 हजार रुपए के व्यय का अनुमानित बजट पेश किया। 6 लाख की बचत भी दिखाई है।
बजट के दाैरान कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामा और टोकाटाकी की तो नपाध्यक्ष ने 10 प्रस्ताव पढ़ने के बाद 20 मिनट के अंदर ही सभी 359 प्रस्ताव पास करवा दिए। सभी भाजपा पार्षदों ने इसका ध्वनिमत से समर्थन किया। बजट में 30 फीसदी राशि सड़कों की दशा और शहर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने पर खर्च करने की बात कही गई है।
बजट में चुंगी क्षतिपूर्ति, संपत्ति कर, जलकर, भवन निर्माण की अनुमति, समेकित कर, बाजार शुल्क, विकास शुल्क सहित अन्य मदों से करीब 46 करोड़ 62 लाख रुपए की आय जुटाने की योजना बनाई है।
इन योजनाओं से आय बढ़ाने की तैयारी :
नगर सरकार समेकित कर, शिक्षा उपकर, समेकित अनुदान, मुद्रांक शुल्क, विज्ञापन कर, भवन निर्माण अनुमति, विकास शुल्क, दुकान किराया, लाइसेंस शुल्क, भूमि किराया, दुकान प्रीमियम से अपनी आय बढ़ाएगी। इसमें नपा को 10.44 करोड़ रुपए से ज्यादा मिलेंगे। जल कर से 22 करोड़ मिलने का दावा किया गया है। हुडको सहित अन्य ऋण योजनाओं से 4.40 करोड़ की आय होने के आसार हैं।
लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
ये है साल 2022 -23 का बजट
किसमें कितना होगा व्यय
नगर पालिका की आय सिर्फ 50 लाख, कैसे होंगे करोड़ों के काम
नपा की आय करीब 50 लाख रुपए महीने की है। ऐसे में बजट में पेश किए गए करोड़ों रुपए के काम आखिर कैसे पूरे होंगे। यह एक बहुत बड़ा सवाल है। इसका जवाब भी यही हो सकता है कि नगर सरकार की आय के साधन सीमित है, इसलिए वह सरकारी योजनाओं से मिलने वाली करोड़ों रुपए की राशि पर आश्रित रहती है। चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि हर महीने शासन से मिलती है। इसी प्रकार जल कर और संपत्ति कर की वसूली भी 15 से 20 लाख होती है। आय के स्रोत कम होने के कारण ही नपा शासन के ऊपर ज्यादा डिपेंड है।
अमृत सिटी और सीएम अधोसंरचना के कामों से भी आएगा पैसा
शासन से अनुदान और अंशदान के अंतर्गत पेयजल परिवहन, सड़क मरम्मत, अमृत-2 योजना, सांसद, विधायक निधि, स्वच्छ भारत मिशन, सीएम अधोसंरचना कार्य, पीएम आवास, 15वें वित्त आयोग की राशि, कांजी हाउस, गाेशाला निर्माण, ओवर हेड टैंक निर्माण, वाहन पार्किंग निर्माण सहित अन्य मदों से 243.37 करोड़ की आय का अनुमान लगाया गया है।
हंगामे के बीच नपाध्यक्ष ने बंद किया भाषण
नपाध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा ने शुक्रवार को दोपहर 12.17 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। 359 में से करीब 10 प्रस्ताव पढ़े थे। सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने कहा कि बजट के प्रस्ताव ऐन टाइम में बढ़कर 414 तक पहुंच गए हैं। उसी समय निर्दलीय पार्षद अशोक जाट ने कहा कि प्रस्ताव के बिंदु सभी ने पहले से पढ़े हैं, इसलिए बजट पर केवल चर्चा हो जाए।
कांग्रेस पार्षद आशीष माहेश्वरी ने 12 संविदा कर्मचारियों की भर्ती का मुद्दा उठाया। पार्षद अशोक जाट ने तिलक चौक से तिलक प्रतिमा अन्यत्र स्थापित करने की मांग की। कपिल साहू ने कहा कि ठेकेदार एक-एक महीने तक काम नहीं करते हैं। महिला पार्षदों में से किसी ने कोई सवाल नहीं किया। अलबत्ता भाजपा की अरुणा माझी कुछ सवालों के जवाब देती नजर आईं। पार्षद प्रतिनिधि सुमित मोतियानी के बोलने पर भाजपा नेता संतोष शर्मा ने सवाल उठाया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.