पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन:रात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला

विदिशा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द होने के मामले में कांग्रेसियों में आक्रोश है, जहां पूरे देश में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रही है तो वही विदिशा में कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन शुरू कर दिए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में विदिशा कांग्रेस कमेटी ने 15 दिन तक आंदोलन करने की रूपरेखा बनाई है। इसी के तहत शुक्रवार को रात में कांग्रेस सेवा दल द्वारा माधवगंज चौराहे से लेकर तिलक चौक तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान विदिशा विधायक शशांक भार्गव जिला अध्यक्ष कमल सिलाकारी, प्रदेश महामंत्री पंकज जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी सम्मिलित रहे। इस दौरान विधायक सहित अन्य वक्ताओं ने बताया कि गौतम अडानी द्वारा 20,000 करोड रुपए का घोटाला किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी शामिल हैं उन्हीं घोटाले को उजागर करने का काम राहुल गांधी द्वारा प्रयास किया जा रहा था। भाजपा ने राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाते हुए लोकतंत्र की हत्या का षड्यंत्र किया है और उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी थी, इसके विरोध के चलते आज मशाल जुलूस निकाला गया है।

कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी के साथ हुए इस षड्यंत्र के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी और जनता के बीच में जाकर भाजपा की सच्चाई बताने का काम करेंगे।